कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी की बैठक, एक दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल गई है। कोर्ट ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण हो जाना चाहिए। इसके फैसले के बाद  देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही राज्य में कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया।


उद्धव बोले, कभी सपने में नहीं सोचा था... 

उद्धव ठाकरे बोले- कभी सपने में नहीं सोचा था कि सीएम बनूंगा। ऐसा मौका जीवन में पहली बार आया। भाजपा ने विश्वासघात किया। भाजपा ने 30 साल की दोस्ती तोड़ी। भाजपा के मन में जहर है। फडणवीस की बात सुनकर दुख हुआ। बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा। हम परिवार के तौर पर काम करेंगे। आम लोगों को लगे कि हमारी सरकार है। 


शरद पवार बोले, एक दिसंबर को शपथ ग्रहण 


शरद पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे को सीएम पद का जिम्मा। हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। महाविकास अघाड़ी के तीन नेता आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, शपथ ग्रहण एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में होगा। 


उद्धव चुने गए गठबंधन के नेता 

उद्धव ठाकरे गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेता चुने गए। उद्वव ने शरद पवार के पैर भी छुए। एसीपी के जयंत पाटिल ने उद्धव ठाकरे का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने किया समर्थन।