सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र की पूरी राजनीति गरमाई हुई है। कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने के लिए आदेश दिया है। इसके बाद से ही सभी दलों के नेताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अजित पवार के बीच मंगलवार को भी एक बैठक हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान शरद पवार ने अजित पवार को माफ कर दिया है और कहा है कि अब वापस आ जाओ। हालांकि इतना ही नहीं शरद पवार ने तल्ख अंदाज में अजित पवार को चेताया भी है। उन्होंने अजित से कहा है कि इस्तीफा दे दो या कल विधानसभा से बाहर रहो।
बहुमत साबित करने को तैयार-भाजपा
महाराष्ट्र में विधायकों के द्वारा होटल में शपथ लेने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि बहुमत सदन में साबित करना होता है, होटल में नहीं। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार अपना बहुमत साबित करने में कामयाब होगी।
शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की बैठक
मुंबई के सोफीटेल होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 5 बजे एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।
शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की बैठक
मुंबई के सोफीटेल होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 5 बजे एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।
अजित पवार और सुप्रिया सुले की हुई मुलाकात
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार सुबह एनसीपी नेताओं से मुलाकात की, जिसमें प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले जैसे नेता शामिल रहे। उसके बाद अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे। देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर पहुंचे हैं। इस दौरान जब अजित पवार से इस्तीफे को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उनका पीछा नहीं करें।